होम भारतीय रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, होली पर चलाएगी ये स्पेशल ट्रेनें

देश

भारतीय रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, होली पर चलाएगी ये स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, होली पर चलाएगी ये स्पेशल ट्रेनें

 भारतीय रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, होली पर चलाएगी ये स्पेशल ट्रेनें

भारत त्योहारों का देश है, इन त्योहारों में होली भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। होली 2018 का त्योहार भी बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। होली पर रेलवे में काफी भीड़ देखने को मिलती है, इसीलिए भारतीय रेलवे ने होली पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का भी फैसला लिया है।  यात्रियों को सुविधा देने के लिए Holi पर 10 स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा है। आज हम आपको बतने जा रहे है कि कौन सी वो 10 ट्रेन हैं जिन्हें आम जनता के लिए चलाया जाएगा:-

ट्रेन संख्या: 04206/04205 लखनऊ-कोलकाता-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस. 19 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगी. हर मंगलवार को कोलकाता से चलेगी।

ट्रेन संख्या: 02597/02598 गोरखपुर-मुंबई-गोरखपुर ट्रेन की सुविधा 17 फरवरी से 10 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।

ट्रेन संख्या: 05115/05116 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा चार ट्रिपों में चलाई जाएगी. 05115 छपरा-आनन्द विहार 20, 27 फरवरी, 06 एवं 13 मार्च को छपरा से 4.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर रात 10 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या:  05101/05102 छपरा- पुरानी दिल्ली-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन। 

ट्रेन संख्या: 04972/04971 जम्मूतवी-उदयपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल 22 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगी. बृहस्पतिवार को जम्मूतवी से सुबह 9.30 बजे, उदयपुर से शुक्रवार यह ट्रेन चलेगी।

ट्रेन संख्या : 04406/04405 पुरानी दिल्ली-दरभंगा-पुरानी दिल्ली के बीच 22 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगी. हर सोमवार व गुरुवार को ट्रेन पुरानी दिल्ली से और हर मंगलवार व शुक्रवार को दरभंगा से चलेगी।

ट्रेन संख्या: 04418/04417 निजामुद्दीन-पुणे-निजामुद्दीन के बीच दौड़ेगी, एसी सुपर फास्ट स्पेशल 20 फरवरी से 27 मार्च 2018 तक चलेगी. हर मंगलवार को ये ट्रेन निजामुद्दीन से और गुरुवार को पुणे से चलेगी।

ट्रेन संख्या: 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ के बीच 22 फरवरी से 27 मार्च के बीच दौड़ेगी।

ट्रेन संख्या: 04404/04403 आनंद विहार-बरौनी-आनंद विहार के बीच 23 फरवरी से 30 मार्च के बीच दौड़ेगी. हर मंगलवार व शुक्रवार को आनंद विहार से, हर बुधवार व शनिवार को बरौनी से चलेगी।
 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top