होम जानें कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट?

शिक्षा

जानें कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट?

यूपी बोर्ड के लाखों छात्र 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। खबरों के अनुसार परीक्षा के परिणाम 15 अप्रैल को रिलीज होने हैं, लेकिन अभी इसमें संशय की स्थिति है। कहा जा रहा है कि बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जा सकते हैं

जानें कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट?

नई दिल्ली. यूपी बोर्ड के लाखों छात्र 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। खबरों के अनुसार परीक्षा के परिणाम 15 अप्रैल को रिलीज होने हैं, लेकिन अभी इसमें संशय की स्थिति है। कहा जा रहा है कि बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जा सकते हैं, लेकिन छात्र इसे कंफर्म न समझें। रिजल्ट देखने के लिए छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in,  upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in देखते रहें।

बोर्ड सेक्रेटरी नीना श्रीवास्तव ने कहा कि क्योंकि बोर्ड की परीक्षाएं जल्द शुरू हुईं थीं, इसलिए परिणाम भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। इस साल रिजल्ट पहले जारी कर दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी को शुरू होकर 22 फरवरी और 10 मार्च को खत्न हो गई थीं। 22 फरवरी को 10वीं और 10 मार्च को 12वीं कक्षा की आखिरी परीक्षा थी। इसी के चलते ये कयास लगाए जा रहे थे कि परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे। यूपी बोर्ड के रिजल्ट आमतौर पर मई में जारी किए जाते हैं। वहीं इस बार परिणाम अप्रैल में ही जारी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि रिजल्ट इसी महीने घोषित किए जाएंगे और नया अकादमिक सेशन 16 अप्रैल से शुरू होगा। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 66.73 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 36,55,691 छात्र 10वीं कक्षा और 29,81,327 छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा के रजिस्टर हुए थे लेकिन नकलचियों को पकड़ने के लिए सरकार के कठोर नियमों के चलते 11,28,250 छात्र परीक्षा में बैठे ही नहीं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top