
इन 4 कामो में मर्दो से आगे होती है महिलाये
Photoएक तरफ़ जहां महिलाये हर काम में पुरुषो की बराबरी कर रही है लेकिन अभी भी कुछ काम ऐसे है जिसमें महिलाएं पुरुषों से आगे ही नही बल्कि बहुत आगे हैं। इस काम में पुरूष कभी उन्हें पीछे छोड़ ही नहीं सकते। कुछ काम ऐसे भी है जिसमें महिलाओं को पीछे करना पुरूषों के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। तो आइये जानते है इन कामों के बारे में......
बातूनीपन - महिलाओं को बात-चीत करना बेहद पसंद होता है इसके लिए वो अक्सर अपनी सहेलियों या परिवार के किसी सदस्य से घंटों फोन पर बात करती रहती हैं।
किसी भी फंक्शन में जाने से पहले घंटो तक सजना सवरना - एक तरफ जहां आदमी 20 -30 मिनट में तैयार है जाता है वही लड़कियां सजने में घंटो तक का समय लेती है।
दोस्तों का संख्या - लड़कों के कम्पैरिज़न में लड़कियों के अधिक दोस्त होते हैं।
खुद में खोना - लड़कियों को खुद से बात करने की भी आदत होती है और पूछने पर कहती हैं कि मै तो बस यूं ही बोल रही थी
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Twitter, Facebook पर हमें फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।