होम एसबीआई का मुनाफा 67 प्रतिशत गिरा

अर्थ व बाजार

एसबीआई का मुनाफा 67 प्रतिशत गिरा

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में समग्र आधार पर 1259.4 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष के 3828.20 करोड़ रुपए से 67.10 प्रतिशत कम है।

एसबीआई का मुनाफा 67 प्रतिशत गिरा

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में समग्र आधार पर 1259.4 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष के 3828.20 करोड़ रुपए से 67.10 प्रतिशत कम है। बैंक ने आज बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल समग्र आय पिछले वित्त वर्ष के 64604.62 करोड़ रुपए की तुलना में 4.63 प्रतिशत बढ़कर 67593.8 करोड़ रुपए पर पहुँच गई है। इस दौरान उसकी परिसंपत्ति की गुणवत्ता में भी गिरावट आई है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 4. फीसदी से बढ़कर 5.10 फीसदी हो गई है। उसका शुद्ध एनपीए भी 2.8 प्रतिशत से बढ़कर 2.8 प्रतिशत पर पहुंच गया है। आलोच्य अवधि में खुदरा बैंकिंग से प्राप्त राजस्व 18980.03 करोड़ रुपए से बढ़कर 23639.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। हालांकि, कॉरपोरेट बैंकिंग से प्राप्त राजस्व में गिरावट आई है और यह पिछले वित्त वर्ष के 24000.77 करोड़ रुपए से कम होकर 22417.08 करोड़ रुपए पर आ गया है।  

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top