यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक कुनबों में बड़े फेरबदल हो सकता है। खबरों की मानें तो आप पार्टी के नेता कुमार विश्वास भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जानकारी मुताबिक बुधवार को आप पार्टी के नेता विश्वास का बर्थ डे था। इसी मौके पर उत्तर प्रदेश के बीजेपी चीफ ओम माथुर कुमार विश्वास से मिलने आएं। बर्थ डे की पार्टी दिल्ली के चाणक्यपुरी में हुई। इसी दौरान माथुर और विश्वास में घंटो अकेले लंबी बातचीत हुई। दूसरी ओर इस मामलें में विश्वास का कहना है कि पार्टी में तो कई लोग शामिल हुए तो क्या वो हर पार्टी को ज्वाइन करने वाले है। कहा जा रहा है कि विश्वास काफी दिनों से बीजेपी नेताओं के टच में है। हालांकि, बीजेपी ने फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। अगर कुमार बीजेपी का दामन थामते हैं तो पंजाब चुनाव की तैयारी में जुटी आप को बड़ा झटका लग सकता है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।