शिखर धवन के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक के बाद आर अश्विन की उम्दा गेंदबाजी की मदद से भारत ने श्रीलंका को दूसरे मैच में 69 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1.1 से वापसी की। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम ने छह विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में पुणे में पहला मैच अप्रत्याशित ढंग से जीतने वाली श्रीलंकाई टीम 20 आेवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार आेवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत के लिए धवन ने सिर्फ 25 गेंद में 51 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 43 और हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद में 27 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 19 गेंद में 30 रन जोड़े। श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज तिसारा परेरा ने 19वें आेवर में हैट्रिक लगाई। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह चौथी और किसी श्रीलंकाई खिलाड़ी की पहली हैट्रिक है। जवाब में श्रीलंका का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और उसके विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे। आर अश्विन ने पहली ही गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान 0 को आउट करके उसे अच्छी शुरूआत का मौका नहीं दिया। अगले आेवर में सीकुगे परेरा को आशीष नेहरा ने युवराज सिंह के हाथों लपकवाया। श्रीलंका के लिए कप्तान दिनेश चांदीमल और चमारा कापूगेदारा को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। चांदीमल ने 30 गेंद में दो चौकों की मदद से 31 रन बनाए जबकि कापूगेदारा ने 27 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 32 रन जोड़े।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।