होम लाहौर-दिल्ली के बीच दोस्ती बस सेवा निलंबित

विदेश

लाहौर-दिल्ली के बीच दोस्ती बस सेवा निलंबित

लाहौर-दिल्ली के बीच ‘दोस्ती’ बस सेवा को पाकिस्तान ने भारत के आग्रह पर आज अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया। भारत ने हरियाणा में जारी जाट आंदोलन और हिंसा को देखते हुए यह आग्रह किया है।

लाहौर-दिल्ली के बीच दोस्ती बस सेवा निलंबित

लाहौर-दिल्ली के बीच ‘दोस्ती’ बस सेवा को पाकिस्तान ने भारत के आग्रह पर आज अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया। भारत ने हरियाणा में जारी जाट आंदोलन और हिंसा को देखते हुए यह आग्रह किया है।

पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक कर्नल सेवानिवृत्त खालिद ने आज पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत सरकार ने हमसे लाहौर-दिल्ली दोस्ती बस सेवा को तब तक निलंबित करने का आग्रह किया है जब तक हरियाणा में हालात नियंत्रण में नहीं हो जाते। हमने भारत और पाकिस्तान की सरकारों संयुक्त रूप से दोस्ती बस सेवा को निलंबित करने का निर्णय किया है।’’  

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की आेर से पुष्टि हो जाने के बाद ही इस बस सेवा को बहाल किया जाएगा। हरियाणा में जाट समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण दिए जाने को लेकर आंदोलनरत है। इस दौरान हुई हिंसा में अब तक लगभग 10 लोगों की जान जा चुकी है और 150 के करीब लोग घायल हो गए हैं। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top