होम सिर्फ मत्था ना टेकें, संत रविदास के आदर्शों को भी अपनाएंPM मोदी

देश

सिर्फ मत्था ना टेकें, संत रविदास के आदर्शों को भी अपनाएंPM मोदी

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई नेताआें की संत रविदास की स्तुति और माथा टेकने पर तंज करते हुए कहा कि संत के आदर्शों और कर्मों को अपनाकर ही इंसान बना जा सकता है।

सिर्फ मत्था ना टेकें, संत रविदास के आदर्शों को भी अपनाएंPM मोदी

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई नेताआें की संत रविदास की स्तुति और माथा टेकने पर तंज करते हुए कहा कि संत के आदर्शों और कर्मों को अपनाकर ही इंसान बना जा सकता है। 

मायावती ने संत रविदास की जयन्ती पर बधाई देते हुए अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी सहित अनेक नेताआें द्वारा रविदास की जन्मस्थली वाराणसी पर हाजिरी दिए जाने तथा मत्था टेके जाने का जिक्र किया और कहा कि वास्तव में उनके आदर्शों और कर्मों को अपनाकर ही आदमी से इन्सान बना जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि संतगुर रविदास जी के जन्मदिन पर वहां माथा टेकने के साथ-साथ नेताआें को उनके आदर्शों पर भी अमल का प्रयास करना चाहिए, तभी देश के गरीबों और शोषित जनता का सही रूप में भला होगा। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को तो संत रविदास की जयन्ती मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, जिसने सत्ता में आते ही बसपा सरकार द्वारा उनके नाम पर रखे गए संतरविदास नगर जिले का नाम बदलकर भदोही कर दिया। 

बसपा मुखिया ने कहा कि खासकर आज के ‘संकीर्ण और जातिवादी’ दौर में उनके मानवतावादी संदेश और उपदेश की बहुत अहमियत है और मन को हर लिहाज से वाकई चंगा करने की जरूरत है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top