होम शिवपाल व मुलायम के बीच तनातनी से मिल कुछ नए संकेत

उत्तर प्रदेश

शिवपाल व मुलायम के बीच तनातनी से मिल कुछ नए संकेत

उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर उथल-पुथल जारी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जिस तरह से अपनी 175 लोगों की लिस्ट मुलायम सिंह को सौंपी है उसमें वो तमाम नाम शामिल हैं जिसका अखिलेश यादव विरोध करते आ रहे हैं।

शिवपाल व मुलायम के बीच तनातनी से मिल कुछ नए संकेत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर उथल-पुथल जारी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जिस तरह से अपनी 175 लोगों की लिस्ट मुलायम सिंह को सौंपी है उसमें वो तमाम नाम शामिल हैं जिसका अखिलेश यादव विरोध करते आ रहे हैं। चाचा भतीजे के विवाद में मुलायम सिंह ने काफी लंबे समय तक शिवपाल यादव का साथ दिया लेकिन शिवपाल और मुलायम सिंह के बीच जिस तरह से पिछले दो दिनों में समीकरण बदले दिखाई दिए हैं उसने कुछ नए संकेत ही मिल रहे हैं।

असल में बात यह है कि शिवपाल सिंह यादव मुलायम सिंह से मुलाकात करने के लिए उनसे उनके घर पहुंचे थे लेकिन तकरीबन डेढ़ घंटे तक बातचीत के बाद जिस तरह से महज पांच मिनट की उनसे मुलाकात की और उन्हें पार्टी कार्यालय पहुंचने को कहा उससे इस बात के संकेत साफ मिले हैं कि दोनों के बीच शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बात यहीं नहीं खत्म होती है शिवपाल से महज पांच मिनट की मुलाकात के बाद मुलायम सिंह ने उनसे कहा कि आप पार्टी कार्यालय पहुंचे मैं आ रहा हूं। लेकिन मुलायम सिंह यादव शाम तक कार्यालय नहीं गए।

सुर्ख़ियों के अनुसार मुलायम सिंह यादव ने अपने करीबियों से कहा कि हमारे यहां माता-पिता द्वारा अपने बेटों को आगे बढ़ाने की परंपरा है। वहीं जब शिवपाल उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे तो उन्होंने कहा कि बैठाओ अभी बुलाता हूं जो समय लेकर मुझसे मिलने आए हैं पहले उनसे तो मिल लूं। इसके बाद शिवपाल यादव काफी देर तक लाउंज में इंतजार करते रहे यही नहीं दो बार उनके सहायक ने उन्हें फोन करके बताया कि शिवपाल यादव इंतजार कर रहे हैं इसके बावजूद मुलायम ने उन्हें मिलने के लिए नहीं बुलाया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top