लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन की कवायद में जुटी बहुजन समाज पार्टी लगातार नई रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी की ओर से प्रदेश में सबसे पहले उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। इतना ही नहीं अब चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने ब्राम्हास्त्र चला दिया हैं। इसका पता इसी बात से चल जाता है कि पार्टी की ओर से दर्जनभर मौलवियों को चुनाव प्रचार के लिए उतारने की योजना बनाई जा रही है।
यूपी चुनाव में कई ऐसी सीटें जहां मुस्लिम वोटरों का अहम योगदान होता है। कहा जाता है कि मुस्लिम मतदाता जिस भी दल को समर्थन करते उन्हें चुनावों फायदा जरूर मिलता है। BSP की नजर इसी वोटबैंक पर सेंध लगाने की है। ऐसे पार्टी ने करीब 12 मौलवी को चुनाव प्रचार में उतारने की योजना बना ली है। ये मौलवी मुस्लिम बाहुल्य इलाके में BSP के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। BSP की योजना पर गौर करें पार्टी खास तौर से पश्चिमी यूपी और मध्य यूपी में मौलवियों को प्रचार के लिए उतारेगी। प्रचार कार्य के लिए लखनऊ स्थित मदरसे के एक शिक्षक ने भी प्रचार में समर्थन की पेशकश पार्टी से की है।
उत्तर प्रदेश में करीब 18 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं जिन्हें लुभाने की कवायद BSP की ओर से की जा रही है। पार्टी को उम्मीद है कि मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए मौलवी अगर प्रचार करेंगे तो इससे उन्हें जरुर फायदा मिलेगा। आम तौर पर देखा गया है कि मुस्लिम वोटर समाजवादी पार्टी को सीधा समर्थन करते नजर आते हैं। हालांकि BSP इस बार इस वोटबैंक पर सेंध की कोशिश कर रही है। इस बार BSP के चुनाव प्रचार का जिम्मा पार्टी के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सौंपी गई है। उन्होंने कई मुस्लिम मौलवियों से संपर्क किया है। ये मौलवी BSP की कई बैठकों और रैलियों में शामिल होते रहे हैं। मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए ही पार्टी ने रणनीति के तहत 97 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
बरेली के सुन्नी उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष 43 वर्षीय मौलाना फरयाद हुसैन भी BSP कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने बरेली और मुरादाबाद में आयोजित BSP के कई कार्यक्रमों में शिरकत की है। उनके मुताबिक कई मुस्लिम मौलवी इस क्षेत्र में BSP के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो पार्टी से कई साल से जुड़े हैं। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मुस्लिमों के लिए बहुत कार्य किए गए हैं। अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान हसन ने भी नसीमुद्दीन सिद्दीकी से मुलाकात की और समर्थन का प्रस्ताव दिया। उन्होंने बताया कि उनके संगठन से जुड़े सभी जागरुकता कार्यक्रम चलाएंगे। वोटरों को को बताएंगे की सपा सरकार आरक्षण को लेकर अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही।
बसपा के प्रचार का समर्थन करने वाले हफीज अब्दुल गफ्फार जलालाबादी ने कहा कि उन्होंने पश्चिमी और केंद्रीय यूपी में कई मौलवियों से मुलाकात की है और उनसे BSP को समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने बताया की हमने 70 फीसदी अपना काम कर लिया है। जलालाबादी शामली जिले में अपना मदरसा चलाते हैं। बता दें कि मुस्लिम वोटरों को साधने की कवायद में BSP के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दारुल-उलूम का दो बार दौरा किया। लखनऊ में भी उन्होंने शिया मौलवी मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी से मुलाकात की और उनसे समर्थन की उम्मीद जताई है। सूत्र बता रहे हैं कि मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी की ओर से कोई भरोसा नहीं दिलाया गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।