होम शादी के बाद IPS क्वालिफाई करने वाली मंजिल सैनी की आँखे हुए नम

उत्तर प्रदेश

शादी के बाद IPS क्वालिफाई करने वाली मंजिल सैनी की आँखे हुए नम

शादी के बाद IPS क्वालिफाई करने वाली मंजिल सैनी की आँखे हुए नम

शादी के बाद IPS क्वालिफाई करने वाली मंजिल सैनी की आँखे हुए नम

लखनऊ :लखनऊ की एसएसपी रहीं मंजिल सैनी ने थैंक्यू कहकर यहां के लोगों का आभार व्यक्त किया अब उन्हें 49वीं वाहिनी पीएससी नोएडा में तैनाती दी गई है। आपको बता दें वो राजधानी की पहली लेडी एसएसपी तो थीं ही साथ वो देश की पहली ऐसी महिला हैं जिसने शादी के बाद IPS क्वालिफाई किया। एक केस में मंजिल सैनी ने अपने आंसू को संभल नहीं पायी और कई पुल‍िसवालों के सामने रो पड़ी थीं। इस दौरान कई कॉन्स्टेबल भी भावुक हो गए थे।

लखनऊ में 1 फरवरी को तेल कारोबारी श्रवण साहू की हत्या हो गई थी। इस मामले में खुद मंजिल सैनी ने कहा था क‍ि ये हत्या पुलिस की लापरवाही के वजह से हुआ है। वे व‍िक्ट‍िम फैम‍िली से खुद म‍िलने पहुंची थीं। ये ऐसा केस था ज‍िसमें एसएसपी खुद रो पड़ी थीं। उन्हें रोता देख वहां मौजूद पब्लिक भी बोल पड़ी थी- मत रोइए मैम..। मंज‍िल सैनी ने कहा था- कारोबारी श्रवण साहू की हत्या पुलिस की लापरवाही के चलते हुई है। उन्हें सुरक्षा गार्ड देने के निर्देश जारी हुए थे लेकिन चुनाव के चलते ये पॉसिबिल नहीं हो पाया। उनकी जिंदगी बचाई जा सकती थी लेकिन हम लोग (पुलिस) उन्हें नहीं बचा सके।

मंजिल सैनी देश की पहली ऐसी महिला हैं जिसने शादी के बाद IPS क्वालिफाई किया। 2005 बैच की IPS मंजिल सैनी की गत 9 मार्च को 17वीं मैरिज एनिवर्सरी थी। यूपी असेंबली इलेक्शन की वजह से मंजिल इस खास ओकेजन को हसबैंड जसपाल दहल के साथ सेलिब्रेट तक नहीं कर पाईं। जसपाल अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली NCR में रहते हैं। उनका नोएडा में एक्सपोर्ट का बिजनेस है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top