
हरदोई : सरकारी कार्यालयों में पान मसाला गुटखा या धूम्रपान पर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बैन लगा रखा है लेकिन हरदोई में एक दरोगा इस आदेश का सबके सामने उल्लंघन करते नजर आये । स्वच्छता अभियान की मुहिम चला रही योगी सरकार के उम्मीद का मजाक उड़ाता एक तस्वीर सामने आया है जिसमें एक दरोगा थाना परिसर में सिगरेट पी रहा है। समाधान दिवस पर हरदोई में एक तरफ जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी देहात कोतवाली में इस समारोह में भाग ले रहे थे वहीं दूसरी तरफ दारोगा साहब सिगरेट का मजा ले रहे है और सिगरेट के छल्ले बनाते नजर आए। अभी कुछ दिन पूर्व लखनऊ में मढियावाँ कोतवाली में कोतवाली इंचार्ज नागेश मिश्रा को गुटखा खाने की वजह से लाइन हाजिर होना पड़ा था।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।