होम फसलों की सुरक्षा करती है ये चमत्कारी छतरी

उत्तर प्रदेश

फसलों की सुरक्षा करती है ये चमत्कारी छतरी

फसलों की सुरक्षा करती है ये चमत्कारी छतरी

फसलों की सुरक्षा करती है ये चमत्कारी छतरी

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों को बहुत नुकशान झेलना पड़ता है जिसकी वजह से सैकड़ों किसान आत्महत्या कर लेते है लेकिन इन सब के बीच आगरा के पांच गांव ऐसे हैं जिन पर आसमान से बरसने वाली कहर का कोई असर नहीं पड़ता |इन गांवों में किसानों को न तो ओलावृष्टि का प्रकोप झेलना पड़ता है और न ही उनकी फसलें बे-मौसम बारिश में ख़राब होती है इस गांव के लोग इसे एक चमत्कारी बाबा का वरदान मानते हैं |

न्यूज़18 के मुताबिक इन पांच गांवों में जिस तरह से पिछले कई दशकों से प्राकृतिक आपदा का कहर नहीं टूटा उसके बाद से ये गांव चर्चा का विषय बने हुए हैं प्रकृति इन गांवों के किसानों के आगे हमेशा से ही झुकी रहती है यही वजह है कि इन गांवों के आस-पास अब सात और पांच सितारा होटल भी बनने लगे हैं |

आगरा मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महुआखेड़ा गांव और उससे सटे चार अन्य गांव के किसान खुशहाली की जिंदगी जी रहे हैं क्योकि इन पांचों गांवों में किसानों की फसलों पर कभी ओलावृष्टि नहीं हुई और न ही अतिवृष्टि से कभी फसल बर्बाद हुई | इन गांवों के किसानों का कहना है कि आसमान से गिरने वाले ओलों को आसमान में छाई एक चमत्कारी छतरी रोक लेती है उनका कहना है कि एक चमत्कारी संत की शक्ति आज भी किसानों की फसलों के लिए वरदान बनी हुई है इस अद्भुत संयोग की वजह से अब इन पांचों गांवों के आसपास आलीशान सात और पांच सितारा होटल भी बनने लगे है | इसके अलावा गांव के बुजुर्ग किसानों का कहना है कि 70 साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन इस गांव में कभी प्रकृति का कहर नहीं बरसा गांव में चमत्कारी जादोदास बाबा के मंदिर की चमत्कारी शक्तियां ही किसानों की फसलों को कभी भी बर्बाद नहीं होने देती इन पांचों गावों के किसानों के खेतों में लगी फसलें हमेशा लहलहाती रहती हैं |


नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top