कोलकाता : केंद्र की ओर से बंगाल के भाजपा नेताओं को धार्मिक त्योहारों में अधिक से अधिक सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, हाल में रामनवमी और हनुमान जयंती की सफलता को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से निर्देश दिया गया है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में प्रदेश भाजपा के नेताओं को और सक्रिय होना होगा। अमित शाह का मानना है कि बंगाल में भाजपा का संगठन और मजबूत करने के लिए आवश्यक है कि धार्मिक त्योहारों में भी प्रदेश के नेता सक्रिय रूप से भाग लें जैसा कि तृणमूल के नेता करते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि पहले किसी प्रकार के धार्मिक त्योहार में प्रदेश भाजपा की ओर से कोई नेता अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराता था, लेकिन अब केंद्र द्वारा निर्देश मिलने के बाद रथयात्रा में भी प्रदेश भाजपा नेताओं को रथ खींचते हुए देखा गया। रथयात्रा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय, रूपा गांगुली, दिलीप घोष, राहुल सिन्हा और लॉकेट चटर्जी जैसे नेता काफी सक्रिय दिखे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, रथयात्रा में भाजपा नेताओं की सक्रियता से पार्टी को कितना लाभ हुआ, इसकी रिपोर्ट भी अमित शाह को दी जाएगी। वहीं अगस्त महीने में होने वाली जनमाष्टमी को लेकर भी भाजपा नेताओं को विशेष सक्रिय रहने का निर्देश केंद्र से दिया गया है ताकि शक्ति प्रदर्शन का काेई मौका नेता न छोड़ें।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।