-2515991339.jpg)
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी करने वालों के सिर कलम किये जाएंगे। घोष ने बुधवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जो यहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं उन्हें उपर से छह इंच काट दिया जाएगा। अब दिन बदल गये हैं। घोष ने चरमपंथियों और आतंकवादियों की मदद करने वालों को चेताया। जानकारी के मुताबिक, दिलीप घोष बुधवार को बीरभूम पहुंचे थे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इसी दौरान विवादास्पद बयान दे दिया। उन्होंने कहा, 'देश विरोधी बयानबाजी कभी स्वीकार नहीं की जाएगी। अगर किसी ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो ऊपर से छह इंच काट देंगे।' सोमवार को बीरभूम में हंगामे के बाद पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक छात्र द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट के बाद हिंसा भड़की थी। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।