बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा
एवं दून ग्रामर स्कूल, उत्तराखंड आमने-सामने
बालक वर्ग में एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा, गोल्डेन बूट फुटबाल क्लब, गाजियाबाद, दून ग्रामर स्कूल, उत्तराखंड एवं डेलही पब्लिक स्कूल, भोपाल की टीमें सेमीफाइनल में
लखनऊ, 3 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के तत्वावधान में चल रहे पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकॉर्ड-2019’ का चौथा दिन आज रोमांच से सराबोर रहा, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच सेमी फाइनल में पहुंचने की सहज ही देखी जा सकती थी। बालक वर्ग में एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा, गोल्डेन बूट फुटबाल क्लब, गाजियाबाद, दून ग्रामर स्कूल, उत्तराखंड एवं डेलही पब्लिक स्कूल, भोपाल की टीमों ने अपने शानदार खेल के दम पर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि बालिका वर्ग के फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा एवं दून ग्रामर स्कूल, उत्तराखंड टीमें खिताब की दावेदारी के लिए एक-दूसरे के सामने होंगी।
सी.एम.एस. जय जगत स्टेडियम में खेले जा रहे बालिका वर्ग में मैचों में पहला मुकाबला दून ग्रामर स्कूल, उत्तराखंड एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ के मध्य हुआ, जिसमें दून ग्रामर स्कूल ने 3-0 से एक तरफा जीत दर्ज की। इस टीम की ओर से अंजना ने दूसरे हाफ के 36वें, 50वें एवं 53वें मिनट में ताबड़तोड़ किये जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम काफी कोशिशों के बाद भी दून ग्रामर स्कूल की रक्षापंक्ति को भेदने में विफल रही। बालिकाओं के दूसरे मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा एवं लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, ग्वालियर की टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। जोश, तकनीक, चुस्ती-फुर्ती एवं अनुशासन से लबरेज इस काँटे के मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर बराबरी पर नजर आ रही थीं परन्तु आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा की रूशिरा द्वारा 8वें मिनट में किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ, जिसने आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा को 1-0 से विजय दिलाई।
चौक स्टेडियम, लखनऊ के दो मैदानों पर चल रहे बालक वर्ग के पहले मुकाबले में एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा ने प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट स्कूल नार्दन फुटबाल एकेडमी को 3-1 से हराया। एस्टर पब्लिक स्कूल की ओर से अंशुल ने 8वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई तो इसके जवाब में प्रयागराज की ओर से परवर डी. सिंह ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 32वें मिनट में गोलकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। परन्तु मैच के दूसरे हाफ में एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा के खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस टीम की ओर से मुकुल ने 52वें मिनट में जबकि हर्षित ने 65वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। दूसरा मैच सिटी मान्टेसरी स्कूल, लखनऊ एवं माउण्ट लिटरा जी स्कूल, पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया, जिसमें सी.एम.एस. के बाल खिलाड़ी पूरी तरह से छाये रहे। इस मैच में सी.एम.एस. ने 4-0 की जोरदार जीत दर्ज की। सी.एम.एस. की ओर से शान्तनु, मयंक, अमन गुप्ता एवं अली ने अपनी टीम के लिए गोल किये।
एक अन्य मुकाबले में दून ग्रामर स्कूल, उत्तराखंड ने सेंट जोसेफ कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मध्य प्रदेश को 2-0 से हराया। दून ग्रामर स्कूल की ओर से अमित कुमार ने 25वें एवं शुभम ने 48वें मिनट में गोल किया। इसी प्रकार, डेलही पब्लिक स्कूल, भोपाल एवं लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, ग्वालियर के मैच में डी.पी.एस. भोपाल ने 3-0 से जीत दर्ज की तो वहीं गोल्डेन बूट फुटबाल क्लब एवं आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, जगदीशपुर के मैच में गोल्डेन बूट फुटबाल क्लब ने 9-1 के अन्तर से जोरदार जीत दर्ज की। इसी प्रकार के.डी.बी. पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद एवं सनबीम सनसिटी स्कूल, वाराणसी के बीच खेले गये मैच में के.डी.बी. पब्लिक स्कूल ने 4-0 से जीत दर्ज की। के.डी.बी. पब्लिक स्कूल ने शुरूआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और विरोधी टीम पर ताबड़तोड़ प्रहार किये और अन्ततः शानदार ढंग से जीत अर्जित की जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल एवं देहरादून सॉकर एकेडमी का मैच बराबरी पर छूटा।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट अब अपने सफल समापन की ओर अग्रसर है। कल 4 अप्रैल को सी.एम.एस. जय जगत स्टेडियम में बालिका वर्ग का फाइनल मैच प्रातः 11 बजे से खेला जायेगा जबकि चौक स्टेडियम के दो मैदानों पर प्रातः 8.00 बजे से बालक वर्ग के सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे। बालकों का फाइनल मैच अपरान्हः 12.30 बजे से चौक स्टेडियम पर खेला जायेगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।