होम असम में पहली बार जीती BJP

देश

असम में पहली बार जीती BJP

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को आए। इनमें दो सरप्राइजिंग फैक्टर रहे। पहला- बीजेपी को नॉर्थ-ईस्ट में पहली जीत मिल गई। उसने असम में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया। दूसरा- तमिलनाडु में जयललिता ने लगातार दो चुनाव जीत कर वह कर दिखाया जो 32 साल पहले एमजीआर ने किया था।

असम में पहली बार जीती BJP

नई दिल्ली/कोलकाता. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को आए। इनमें दो सरप्राइजिंग फैक्टर रहे। पहला- बीजेपी को नॉर्थ-ईस्ट में पहली जीत मिल गई। उसने असम में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया। दूसरा- तमिलनाडु में जयललिता ने लगातार दो चुनाव जीत कर वह कर दिखाया जो 32 साल पहले एमजीआर ने किया था। बंगाल में ममता की सत्ता कायम रही। वहीं, केरल में कांग्रेस लेफ्ट से हार गई। यहां बीजेपी को पहली बार एक सीट मिली है। 10 प्वाइंट्स में समझें इन चुनाव नतीजों के मायने और कोलकाता से dainikbhaskar.com के लिए उमेश कुमार राय की स्पेशल रिपोर्ट...

अपडेट्स...

- बंगाल में हिंसा की खबरें आ रही हैं। आसनसोल में टीएमसी वर्कर्स ने सीपीएम के ऑफिस में आग लगा दी।

- असम में बीजेपी की पहली जीत के बाद मोदी गुरुवार शाम पार्टी हेडक्वॉर्टर पहुंचे।

- मोदी ने कहा, ''असम में बीजेपी की सरकार बनना कई लोगों के लिए वैसा ही आश्चर्य है, जैसा कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी हिस्सेदार है।''

- ''बीजेपी तेज गति से हिंदुस्तान के सभी भू-भाग पर जनस्वीकृति प्राप्त कर रही है, इसे मैं लोकतंत्र के लिए उत्तम नजरिया मानता हूं। मैं अमित शाह और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।''

एक नजर में पांच राज्यों के नतीजे...

असम (कुल सीट-126)

- बीजेपी:86 (+59)

- कांग्रेस:26 (-52)

- एआईयूडीएफ:13 (-5)

अन्य: 1 (-2)

**************************************

प. बंगाल (कुल सीट-294)

टीएमसी:211 (+27)

लेफ्ट+कांग्रेस: 84 (-20)
बीजेपी: 3 (+3)

अन्य: 4 (-2)

********************************

तमिलनाडु :

एआईएडीमके(जयललिता ): 134 (-16)

डीएमके (करुणानिधि की पार्टी):89 (+66)

कांग्रेस: 8(+3)

अन्य: 01(-55)

**************************

केरल

लेफ्ट फ्रंट: 85 (+17)

यूडीएफ (कांग्रेस गठबंधन): 47 (-25)

बीजेपी: 01 (+1)

अन्य: 7 (+7)

********************************

पुड्डुचेरी:

कांग्रेस और डीएमके: 17 (+8)

एआईएनआरसी :8 (-7)

एआईएडीएमके:4(-1)

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top