UP में नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पद संभालने के 48 घंटों के भीतर ही पुलिस ने पूरे UP में एंटी रोमियों अभियान शुरु कर दिया है। UP पुलिस ने राजधानी लखनऊ से इसकी शुरुआत करते हुए महिला कॉलेज के बाहर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। UP के डीजीपी जावीद अहमद पूरे प्रदेश में इस बावत निर्देश जारी कर दिए है और एंटी रोमियो अभियान शुरु करने के लिए कहा है। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में करने वालों के खिलाफ किसी तरह की ढिलाई नहीं बर्दास्त की जाएगी।
प्राप्त तस्वीरों के अनुसार जनपद उन्नाव पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के तहत एन्टी रोमियों अभियान चलाया गया । वहीं एसएसपी लखनऊ के निर्देश पर कन्या और महिला स्कूलो और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्कूल कॉलेज अवधि में "एंटी रोमियो अभियान" चलाया गया। इसी तरह की कार्रवाई एंटी रोमियो अभियान के तहत खुद पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ सड़क पर उतरे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।