-7875184928.jpg)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अकसर ही अपनी गुस्साई स्वाभाव से जाने जाते है। विराट और अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच तनातनी चलती ही रहती है, लेकिन इस बार टी 20 के दूसरे मैच में विराट कोहली और जेम्स फॉकनर कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली और जेम्स फॉकनर के बीच दो बार बहसबाजी हुई थी। लेकिन मेलबर्न में शुक्रवार को हुए सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में फॉकनर ने स्पोर्ट्समैनशिप का शानदार उदाहरण पेश किया। 19वें ओवर में कोहली ने जब दो रन के लिए दौड़े तब वो स्लिप कर गए। गेंदबाजी फॉकनर कर रहे थे। फॉकनर ने कोहली को हाथ देकर उठाया। कोहली ने भी उठने के बाद फॉकनर की पीठ थपथपाई।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।