होम शिवसेना ने साधा PM मोदी पर निशाना

देश

शिवसेना ने साधा PM मोदी पर निशाना

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट सहयोगी दल शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष निशाना साधते हुए आज कहा कि लोगों से किए गए वादों और घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। शिवसेना ने यहां अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘‘ मोदी ने गुजरात में जो किया, वह राष्ट्रीय स्तर

शिवसेना ने साधा PM मोदी पर निशाना

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट सहयोगी दल शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष निशाना साधते हुए आज कहा कि लोगों से किए गए वादों और घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। शिवसेना ने यहां अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘‘ मोदी ने गुजरात में जो किया, वह राष्ट्रीय स्तर पर उस काम को पूरा करने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। घोषणाएं की गई थीं, वादे किए गए थे, अच्छे दिनों का सपना दिखाया गया लेकिन लोगों को इनमें से कुछ भी नहीं मिला।’’ 

शिवसेना ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अब प्रधानमंत्री ने अयोग्य नौकरशाहों को घर भेजने के आदेश जारी किए हैं, तो एेेसे में लोग ‘अच्छे दिन’ की आस से खुश हैं।’’  उसने कहा कि मोदी अब तक के सबसे मजबूत और लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। ‘‘लेकिन मजबूत मोदी को भी लालफीताशाही की आेर से परेशानी हो रही है।’’  

पार्टी ने कहा, ‘‘सरकार की आम धारणा यह प्रतीत होती है कि ‘अच्छे दिन’ लाने के रास्ते में लालफीताशाही बाधाएं पैदा कर रही है। मोदी सरकार को सत्ता में आए दो साल बीत चुके हैं लेकिन भ्रष्टाचार, महंगाई, आतंकवाद, आर्थिक अराजकता, किसानों की समस्याएं और बेरोजगारी जैसे मसले अब भी बरकरार हैं और सरकार ने इसका ठीकरा नौकरशाही पर फोड़ा है।’

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top