होम नम आँखों से क्या बोली शहीद की माँ

देश

नम आँखों से क्या बोली शहीद की माँ

मोदी से बोलीं शहीद की मां पाक से लो बदला

नम आँखों से क्या बोली शहीद की माँ

कानपुर : कुपवाड़ा में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव की मां ने नम आँखों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बोली कि कब तक माताएं अपने बेटों की शहादत देती रहेंगी। सरकार को अब पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले नें गुरुवार की सुबह आतंकवादियों ने सेना के कैम्प पर घात लगाकर हमला कर दिया। जिसका सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए वहीं मेजर समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए।

इस आतंकी हमले में कानपुर के जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी निवासी कैप्टन आयुष यादव शहीद हो गए। बेटे की शहादत की खबर उनके घर सुबह पहुंची तो परिजनों में हाहाकार मच गया। मां सुशीला देवी बेसुध थीं रो-रोकर उनका बुरा हाल है और मोदी सरकार को कोस रहीं थीं। इस दुखी मां ने कहा कि कब तक माताएं अपने बेटों की शहादत देती रहेंगी। सरकार को अब पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। मोदी जी 125 करोड़ जनता की भावनाओं को समझें और मेरे बेटे के कातिलों को सजा दें। शहीद सैनिक की माँ और बहन का रोरोकर बुरा हाल है। शहीद सैनिक की माँ का रोते रोते सिर्फ यही कह रही है की सिर्फ एक बार अपने बेटे को देखना है। पिता के मुताबिक अंतिम बार बेटे ने इतना जरुर बताया था कि पापा यहां पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं जिनसे सेना निपट रही है। पिता ने कहा कि अब वक्त आ गए है कि देश के दुश्मनों पर मोदी सरकार फैसला ले।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top