-4889708124.jpg)
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इ सीरिज में विराट कोहली को आराम दिया गया है और दिल्ली के ऑलराउंडर पवन नेगी को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडेय, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह और पवन नेगी होंगे।
भारत एशिया कप और टी20 विश्वकप से पहले नौ फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा। पुणे में टी20 मैच के साथ सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके बाद रांची में 12 फरवरी को दूसरा, तीसरा और अंतिम मैच 14 फरवरी को विशाखापत्तनम में होगा। टी20 विश्वकप 2014 फाइनल के बाद श्रीलंका और भारत की टीमें पहली बार क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में आमने सामने होंगी। श्रीलंका ने 2014 में भारत को हराकर टी20 विश्वकप पर कब्जा जमाया था।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।