-8047784324.jpg)
अफगानिस्तान में तालिबान शांति वार्ता को बहाल करने के मकसद से होने वाली अंतरराष्ट्रीय बातचीत से कुछ दिन पहले आज राजधानी काबुल में एक पुलिस ठिकाने को निशाना बनाकर तालिबान के आत्मघाती बम हमलावर ने हमला किया जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।
हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। विस्फोट इस पुलिस ठिकाने के प्रवेश द्वार पर किया गया। मौके पर कई शव क्षत-विक्षत स्थिति में पड़े हुए थे। तालिबान की आेर से यह हमला उस वक्त हुआ है जब औपचारिक शांति वार्ता को बहाल करने के प्रयास चल रहे हैं।
शुरूआत में गृह मंत्रालय ने कहा था कि यह आत्मघाती कार बम हमला है, लेकिन बाद में कहा कि हमलावर वहां पैदल पहुंचा और उस स्थान पर विस्फोट कर अपने को उड़ा लिया जहां लोग इस पुलिस ठिकाने के अंदर जाने के लिए कतारबद्ध थे। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने बताया, ‘‘आज दोपहर आतंकी हमले के नतीजतन 20 लोग मारे गए और 29 अन्य घायल हो गए।’’
हमले के तत्काल बाद एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने मौके की घेराबंदी कर दी है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि हमले में 40 पुलिसकर्मी हताहत हुए हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।