-6035386123.jpg)
अमरीकी वेस्ट टेक्सास क्रूड आज एशिया में 30 रुपए प्रति बैरल से नीचे आ गया क्योंकि इस आशंका से तेल के दाम में नुकसान और गहराया कि अमरीकी पैट्रोलियम भंडार और बढ़ेगा और पहले से आवश्यकता से अधिक आपूर्ति से जूझ रहे बाजार की स्थिति और खराब होगी।
पिछले सप्ताह बाजार को इस अनुमान ने हवा दी कि रूस और पैट्रोलियम उत्पादक देशों के संगठन (आेपेक) के बीच उत्पादन घटाने पर सहमति बन जाएगी। कारोबारियों को उम्मीद है कि अमरीकी ऊर्जा मंत्रालय आज जब अपने साप्ताहिक भंडार का आंकड़ा जारी करेगा तो कच्चा तेल बाजार के लिए यह और बुरी खबर होगी।
विश्लेषकों का मानना है कि अमरीका भंडार बढ़ेगा। अमरीकी भंडार बढऩे का अर्थ है विश्व में सबसे अधिक तेल की खपत करने वाले देश से मांग कम होगी। मार्च की डिलीवरी के लिए अमरीकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 18 सेंट या 0.60 प्रतिशत टूटकर 29.70 पर आ गया और अप्रैल की डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड 14 सेंट या 0.43 प्रतिशत गिरकर 32.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।