विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने आज कहा कि यह विस्फोटक बल्लेबाज वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विव रिचडर्स की छवि लगता है और अपने बल्ले को एेसे चलाता है जैसे कोई तलवारबाज अपनी तलवार।
शास्त्री ने अगले महीने घरेलू मैदान पर होने वाले विश्व टी20 से पहले मौजूदा भारतीय टीम का आकलन करते हुए पीटीआई से कहा, कोहली की बल्लेबाजी के कुछ शाट्स मुझे विव की याद दिलाते हैं - जैसे यह महान खिलाड़ी खेल के जिस भी प्रारूप में खेलता था, अपना दबदबा बनाये रखता था।
इस तुलना को अनदेखा भी नहीं किया जा सकता क्योंकि रिचडर्स ने खुद कहा कि वह उन्हें इस भारतीय बल्लेबाज में अपनी थोड़ी सी छवि दिखती है, जिससे कोहली को भी विश्वास नहीं हुआ था। कोहली ने हाल में आस्टे्रलिया के खिलाफ सभी तीनों टी20 मैचों में अर्धशतक जड़े थे और वनडे में भी दो शतक ठोके थे। शास्त्री को लगता है कि कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन ‘दुनिया के 3 सर्वश्रेष्ठ’ खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, शिखर शीर्ष पर आक्रामकता दिखाने की कूव्वत है और एक बार वह जम जाए तो उसे रोकना मुश्किल है। रोहित बेहतरीन क्लास का क्रिकेटर है, वह विस्फोटक है। वहीं विराट विपक्षी टीम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा देता है। वह अपने बल्ले का इस्तेमाल एेसे करता है जैसे तलावरबाज अपनी तलवार चलाता है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।