बीकानेर: रक्त कैंसर और थैलिसिमिया से ग्रसित बच्चों के प्रति सामाजिक जागरूकता के लिए ‘एक कदम बचपन की ओर जागृृति अभियान का शनिवार को शुभारंभ किया गया। इसके तहत राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष व सुरमन संस्थान की प्रमुख मनन चतुर्वेदी ने शनिवार को जूनागढ़ के सामने सूरसागर के पास लगातार 24 घंटे पेंटिंग का नेक, कलात्मक व जागृृति अभियान शुरू किया। अभियान के तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न वर्गों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।