टेस्ट क्रिकेट के 140 वर्षों के इतिहास में अब तक एक ही बार ऐसा हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने किसी टेस्ट में अपनी पहली तीन गेंदों पर विकेट लिए है, श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुआन जोएसा ने 1999 में यह कारनामा किया था, आज (13 मई) उनका जन्मदिन है वे 39 साल को हो गए |
हरारे टेस्ट मैच में जिम्बाव्बे की बेहद खराब शुरुआत हुई क्योकि मैच का पहला ओवर चमिंडा वास ने डाला , जो मेडन रहा, लेकिन दूसरा ओवर डालने आए जोएसा ने आते ही लगातार तीन गेंदों पर विकेट लेकर यह अनोखी हैट्रिक पूरी की, उन्होंने ट्रेवर ग्रिपर (0), मरे गुडविन (0) नील जॉनसन (0) को चलता किया. शून्य पर तीन विकेट खोकर जिम्बाव्वे की पारी लड़खड़ा गई |
श्रीलंका का यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अपने करियर में चोटों से परेशान रहा, जिससे वे 30 टेस्ट मैच ही खेल पाए, चमिंडा वास के रहते जोएसा को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली हालांकि दोनों ने एक बार 1999 के कैंडी टेस्ट में 3-3 विकेट लिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 60 रन पर अपने 7 विकेट खो दिए थे, इन दोनों ने सीरीज के पहले ही टेस्ट में टीम की जीत की हासिल कर ली |
भारत के इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट कराची (2006) में अपनी चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट हासिल की थी. दरअसल, हरभजन सिंह के बाद भारत की ओर से दूसरी हैट्रिक पूरी करने वाले इरफान ने उस टेस्ट के पहले ही ओवर में हैट्रिक पूरी की थी |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।