
बार्कलेज हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2018 के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी लगातार 7वीं बार पहले स्थान पर बने हुए हैं. इसके बादहिंदुजा दूसरे तो एल.एन मित्तल तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में 2017 में 617 नाम थे जो 2018 में बढ़कर 831 हो गए हैं |
आपको बता दें की बार्कलेज हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2018 ने खुलासा किया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन और देश के साबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी 3 लाख 71 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 7वें साल भी पहले स्थान पर बरकरार हैं.
दूसरे पायदान पर हैं एसपी हिंदुजा परिवार जिनकी संपत्ति है एक लाख 59 हजार करोड़ रुपये
तीसरे नंबर पर हैं एल.एन मित्तल परिवार जिसकी कुल संपत्ति है एक लाख 14 हजार करोड़ रुपये।
चौथे पायदान पर हैं अजीम प्रेमजी 96 हजरा 100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ ।
5वे नंबर हैं दिलीप सांघवी जो सन फार्मा के मालिक हैं सांघवी की संपत्ति लगभग 89 हजार 700 करोड़ रुपये है।
6वें पायदान पर हैं कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक 78 हजार 600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ।
7वें नंबर पर हैं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सायरस एस पूनावाला 73 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ।
8वें पायदान पर गौतम अडानी हैं जिनकी संपत्ति 71 हजार 200 करोड़ रुपये है।
9वें नंबर पर हैं शापूर पलोंजी मिस्त्री जिनकी संपत्ति 69 हजार 400 करोड़ रुपये है।
9*10वें नंबर पर हैं सायरस पलोंजी मिस्त्री जिनकी संपत्ति 69 हजार 400 करोड़ रुपये है।
बार्कलेज हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भारत के भारत के उन चुनिंदा अमीर लोगों को शामिल किया जाता है जिनकी नेट वर्थ एक हजार करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा की होती है. इस साल की सूची पर नजर डालें तो इस बार इस लिस्ट में कई नए चेहरों ने एंट्री ली है जिसमें लगभग एक तिहाई नए लोग हैं। बार्कलेज की साल 2017 की लिस्ट में 617 लोगों का नाम था लेकिन 2018 में जारी हुई लिस्ट में ये नाम बढ़कर 831 हो गए हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।