
बहराइच। आज दिनांक 16.12.2018 को पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी महोदय त्रयंबक नाथ दूबे के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना पयागपुर बृजेश कुमार पांडे के नेतृत्व मे उप निरीक्षक बीरबल मय हमराह का0 गौरव सिंह व का0 सौरभ त्रिपाठी द्वारा मु0अ0सं0 314/18 धारा 272 IPC, 60(2) Ex.Act के वांछित अभियुक्त
1. ननके उर्फ शिव कुमार
2. राजकुमार पुत्र मूने उर्फ मज्जान
नि0गण गोगे पुरवा दा0 ककरहा कुट्टी, थाना पयागपुर जनपद बहराइच के कब्जे से 5 जरीकेन में 200 लीटर नाजायज कच्ची शराब, 400 लीटर लहन जो मौके पर नष्ट किया गया, एक बोरे में लगभग 15 किलो गुड़, तथा एक पॉलिथीन में यूरिया व नौसादर मिला जिस की मात्रा लगभग 2 किलो है, बरामद/ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बहराइच भेजा गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।