बहराइच। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन में जन-जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से 30वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत परिवहन विभाग की ओर से मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 75 मोटर साईकिल राइडर्स द्वारा हेलमेट पहनकर प्रतिभाग किया गया। इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम बहराइच में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर मोटर साइकिल रैली को रवाना किया।
मोटर साइकिल जागरूकता रैली पानी टंकी चैराहा, किसान डिग्री कालेज से होते हुए परिवहन कार्यालय, बहराइच में आकर समाप्त हुई। मोटर साइकिल जागरूकता रैली में एआरटीओ प्रशासन वीरेन्द्र सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन अशोक कुमार, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक दया शंकर, प्रधान सहायक योगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक अतीक उल्लाह खान सहित विभिन्न संस्थाओं एवं मोटर वाहन डीलर्स हीरो, हाण्डा, राॅयल इन्फील्ड, ड्राईविंग स्कूल एसोसिएशन तथा सेफ लाईफ अर्गनाईज़ेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।