दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन पर किराया करीब पचास फीसदी तक घटा दिया है। हालांकि यात्रियों को 18 सितंबर से घटे किराये पर सफर की सुविधा मिलेगी। शुक्रवार से एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर न्यूनतम टोकन किराया दस रुपये और अधिकतम 60 रुपये होगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली के बीच चलने वाली ब्लू लाइन पर यात्रियों के बोझ को कम करने और एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन से यात्रियों को जोड़ने के लिए एक साल के बाद एयरपोर्ट लाइन का किराया दोबारा कम किया है।
हालांकि जुलाई 2014 में महज 40 फीसदी तक किराया कम किया गया था, जिसमें टोकन और कार्ड शामिल था। लेकिन सितंबर 2015 में सिंगल टोकन जर्नी पर यह 50 फीसदी तक कम होने जा रहा है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।