
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 अन्तर्गत कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर बहराइच मे शुरु हुई मतगणना मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शब्बीर बालमीकि को 39730, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री बाई फुले को 34454, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रत्याशी जगदीश कुमार सिंह को 2488, राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी यूनाईटेड के मौजी लाल को 1662, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के रामसागर को 1581, शिवसेना की रिंकू साहनी को 2423 निर्दलीय प्रत्याशी गुरु प्रसाद को 2131, जनार्दन गोंड को 5179, शिवनन्दन को 3524 व जबकि नोटा के खाते में आने वाले मतो की संख्या 13189रही इस बार बहराइच मे हुए लोकसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अक्षयवर लाल गोंड ने अपने निकटतम प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शब्बीर बाल्मीकि को 128752 मतो से पराजित किया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।