न्यूयॉर्क : 146 साल पुराने रिंगलिंग ब्रदर्स एंड बर्नम एंड बेली सर्कस को रविवार को बंद कर दिया गया। अंतिम शो ‘द ग्रेटेस्ट शो ऑन अर्थ’ को रविवार को न्यूयॉर्क के लांग आइसलैंड के यूनियनडेल में हुआ था । इस सर्कस की स्थापना 1871 में रिंगलिंग ब्रदर्स ने की थी। सर्कस का स्वामित्व रखने वाली फेल्ड इंटरटेनमेंट कंपनी के सीईओ केनेड फेल्ड ने कर्मचारियों से कहा कि आप सभी को अंतिम बार प्रस्तुति करते देखना दिल को छू लेने वाला है। अंतिम शो हाउसफुल रहा और इसका प्रसारण रिंगलिंग वेबसाइट पर भी किया गया। फेल्ड ने जनवरी में सर्कस बंद करने की घोषणा की थी। फेल्ड ने कहा था कि अधिक लागत और टिकटों की बिक्री में गिरावट के चलते यह निर्णय लिया गया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।