
बलरामपुर। तुलसीपुर तहसील में अपने मांगो को लेकर बुधवार को राजस्व संग्रह अमीनो ने तहसील में ११ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल और आंशिक प्रदर्शन किया।
जिसमे देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष कप्तान मिश्र की अध्यक्षता में संग्रह अमीन तुलसीपुर संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि अगर हमारी अग्रिम मांगो को जैसे किराया भत्ता को मोटर साईकिल भत्ता तथा ग्रेट वेतन की बढ़ोत्तरी और योग्यता को स्नातक को और 11 सूत्री मागों को शासन ने संज्ञान में नही लिया और हमारी मांगे नही पुरी नही की गई तो प्रान्तीय कार्यकारणी के नेतृत्व में हम अपनी आवाज को तहसील,जिला,मंडल,और केंद्र तक पहुचाने के लिए देश व्यापी हड़ताल के पछधर होगे। इस आंदोलन मे दिनेश पांडये ,मलहू राम,नंदकिशोर,रमजान अली,अक्षय कुमार,अमित कुमार,रामकरण, देवेंद्र,और अन्य संग्रह अमीन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - अनवार अहमद
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।