होम फेसबुक पर आपत्तिजनक सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

फेसबुक पर आपत्तिजनक सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

मंगलवार दिनांक 18.02.2019 को पुलिस अधीक्षक डा० गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक (नगर) अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक...

फेसबुक पर आपत्तिजनक सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच। मंगलवार दिनांक 18.02.2019 को पुलिस अधीक्षक डा० गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक (नगर) अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र के नेतृत्व मे उ0नि0 श्रीप्रकाश त्रिपाठी ,का0 आलोक यादव व का0 मनोज कुमार वर्मा द्वारा मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 41/2019 धारा 295क,505 IPC व 66E IT Act मे वांछित अभि0 रजी बच्छन उर्फ रजीउद्दीन पुत्र रशीद अहमद निवासी कटरा दक्षिणी जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच को दि0 18.02.2019 को समय 21.30 बजे सोसाइटी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमे मे उपयोग किये गये मोबाइल को भी बरामद किया गया।// वादी मुकदमा अजय कुमार वर्मा पुत्र बाबूलाल वर्मा खण्ड प्रमुख राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ नि0 बम्भौरा थाना जरवलरोड जिला बहराइच की तहरीर पर कल दिनांक 18.02.2019 को मु0अ0सं0 41/2019 धारा 295क,505 IPC व 66E IT Act बनाम रजी बच्छन उर्फ रजीउद्दीन पुत्र रशीद अहमद निवासी कटरा दक्षिणी जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच के पंजीकृत किया गया था । वादी मुकदमा ने आरोप लगाया कि विपक्षी रजी बच्छन उर्फ रजीउद्दीन पुत्र रशीद अहमद निवासी कटरा दक्षिणी जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ने अपने नाम से बनी फेसबुक आई0डी0 Razi Bachchan (Rasheed Ahamad) पर साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणी आज ही पोस्ट किया है। जिससे क्षेत्र के जनमानस मे काफी आक्रोश ब्याप्त है तथा अभि0 रजी बच्छन ने साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है । उपरोक्त विपक्षी द्वारा पूर्व मे भी साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली कई कमेन्ट पोस्ट किये गये है । इस पर प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र द्वारा विवेचना प्रारम्भ कर साक्ष्य संकलन कर अभि0 रजी बच्छन उर्फ रजीउद्दीन पुत्र रशीद अहमद निवासी कटरा दक्षिणी जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर आज दिनांक 19.02.2019 को मा0 न्यायालय भेजा गया।

बरामदगी- एक अदद मोबाइल मय 2 सिमकार्ड।

गिरफ्तारी टीम-

1. SHO नवीन कुमार मिश्र थाना जरवलरोड बहराइच

2. उ0नि0 श्रीप्रकाश त्रिपाठी थाना जरवलरोड बहराइच

3. का0 आलोक यादव थाना जरवलरोड बहराइच

4. का0 मनोज वर्मा थाना जरवलरोड बहराइच

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top