
बहराइच। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन बहराइच की टीम द्वारा दिनांक 28 मई 2019 को ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल के अवसर पर जनपद में शर्बत एवं मीठे का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सo सन्तोष सिंह वालिया, महासचिव मुन्ना लाल जी, शिवम गुप्ता, प्रिंस साहू, बाजरंगी कश्यप, सलमान खान, विनोद गुप्ता, विपिन गुप्ता, शुभम कसेरा आदि पदाधिकारी /सदस्य मौजूद रहे।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हर साल की तरह इस साल भी जेष्ठ माह में बड़ा मंगल 2019 का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरे देश में ये पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं विभिन्न जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बता दें कि आज भंडारे में कहीं पूड़ी सब्जी तो कही बूंदी, कहीं लाई चने तो कहीं खीर प्रसाद के रूप में विभिन्न संस्थाओं द्वारा वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पत्रकारपुरम,लोहिया,सिकंदरबाग,दैनिक चौराहा, हजरतगंज, निशातगंज, लेखराज, मुंशी पुलिया, बीकेटी, कपूरथला सहित विभिन्न स्थानों पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालु लाइन लगाकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
हिन्दू सम्प्रदाय में धार्मिक आस्था के मुताबिक श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा प्रतिष्ठा की एक अलग असीम आस्था जुड़ी हुई है। लोगों का मानना है कि पवन पुत्र हनुमान के नाम का जाप करने मात्र से तमाम तरह के संकट अपने आप दूर हो जाते हैं।
लखनऊ के गोल्फ क्लब चौराहे पर गोल्फ क्लब द्वारा जेठ माह के दूसरे बड़े मंगल के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा आयोजन में सदस्यों के साथ-साथ श्री जे पी एस सियाल, कप्तान लखनऊ गोल्फ क्लब, श्री रजनीश चोपड़ा, श्री विजय शंकर शर्मा व श्री विश्वास स्वरुप अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।