
भोपाल। मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि अगले 10 दिनों भीतर बसपा-कांग्रेस गठबंधन का ऐलान हो जाएगा। कयास लगाए जा रहे है कि चर्चाएं पूरी हो चुकीं हैं बस गठबंधन को अंतिम रूप से घोषित करना बाकी है। कमलनाथ के मुताबिक राहुल गांधी और मायावती के बीच एक औपचारिक मुलाकात शेष है।
ज्ञात हो कि अभी, तीन दिन पहले, मायावती ने कहा था कि कांग्रेस और BJP दोनों को ही पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों के लिए जिम्मेदार है, तो BJP काफी उत्साहित हुई थी। इतना ही नहीं मायावती ने अपनी पार्टी को कांग्रेस द्वारा 'भारत बंद' में शिरकत से भी मना कर दिया था, जो कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के मुताबिक BJP द्वारा अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के खिलाफ था।
कमलनाथ ने NDTV से बातचीत में बताया कि जब हमने बातचीत शुरू की थी, वे 50 सीटें चाहते थे, लेकिन अब वे ज्यादा समझदारी से बात कर रहे हैं, क्योंकि वे भी देख रहे हैं कि दांव पर क्या लगा है, और हम दोनों का सिर्फ एक मकसद BJP को हराना है। अगले 10 दिन के भीतर कोई न कोई समझौता हो जाने की पूर्ण उम्मीद जताई जा रही है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।