बहराइच। जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर में खिलावन पुत्र डल्ला निवासी परवानी गौढ़ी थाना मोतीपुर को थानें पर लाया गया था । दिनांक 10.02.19 को इनकी तबियत अचानक खराब हुई । इनको तत्काल थाना पुलिस द्वारा पीएचसी मिहीपुरवा पर ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सक द्वारा इनकी स्थिति को देखते हुय़े जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय पहुचने पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु का कारण जानने के लिये तीन डाक्टरो के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी द्वारा कराया गया।
पोस्टमार्टम के अनुसार मुत्यु का कारण “shock due to chronic lung disease“ (फेफडो की पुरानी चल रही बीमारी) अंकित किया गया है ।
पोस्टमार्टम में antemortem injury- Nil (मृत्यु से पूर्व आई चोटें - शून्य) दर्शाया गया है। इस प्रकरण में लापारवाही बरतने के लिये उ0नि0 ना0 पु0 चन्द्र पाल यादव, मु0आ0 जितेन्द्र ,आरक्षी रामदास को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।