
देश भर में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पकौड़े टिप्पणी पर घमासान मचा हुआ है। और अब मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी अपने विचार रखते हुए छिंदवाड़ा में आदिवासियों के एक कार्यक्रम में कहा कि पकौड़े बनाने में भी करियर बनाया जा सकता है। इसमें कोई बुराई नहीं है। पकौड़ा बनाकर व्यक्ति होटल व्यवसाय में जा सकता है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष का पकौड़ा दिखाना अनुचित था।
गुजरात की मुख्यमंत्री रहीं आनंदीबेन ने एक पखवाड़े पहले राज्यपाल पद की शपथ ली थी। छिंदवाड़ा में आदिवासियों के अधिवेशन में भी उन्होंने आश्वस्त किया कि वह आदिवासी वर्ग की समस्याओं के बारे में राज्य सरकार के साथ बैठक कर समाधान की दिशा में प्रयास करेंगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।