
नई दिल्ली। गत सोमवार को राजधानी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक किशोर को स्कूटी पर बैठने की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। कुछ हैवानों ने उसके साथ जो हरकत उसके बारे में जिसने भी सुना सिहर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नाबालिग लड़का अरोपियों की स्कूटी पर बैठ गया था। किशोर को पहले चोरी का आरोप लगाकर बुरी तरह पीटा पीटा गया। फिर उसके गुप्तांगों में मिर्च के साथ शराब की बोतल भी डाल दी। आरोपी लड़के को घसीटकर पास के ऑफिस में ले गए, जहां उसके हाथ पैर भी बांध दिए।
इन हैवानों ने पूरी घटना वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शर्मिंदगी में पीड़ित लड़का एकबार तो आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। मगर घर वालों की याद आने पर उसने विचार बदल दिया।
जब लड़के को पता चला कि उसका वीडियो वायरल हो गया है तो आत्महत्या की कोशिश की। परिजनों द्वारा शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर बुधवार को उन्होंने जमकर हंगामा किया तब जाकर पुलिस हरकत में आई और पांच में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।