नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की बुधवार को जारी मतगणना में जीत की ओर अग्रसर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा अगले चार महीने में दिल्ली को रोग मुक्त करेगी। उन्होंने साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा देने को कहा । तिवारी ने कहा "हम अगले चार महीने में दिल्ली को स्वच्छ बना देंगे। यह एक साफ-सुथरा गंदगी तथा रोग से मुक्त शहर होगा। " और ये भी कहा "आप ने दिल्ली की जनता को बहुत धोख दिया है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए। लोग चाहते हैं कि वह इस्तीफा दें।"
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।