
बलरामपुर। गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर एक भव्य जुलूस बलरामपुर में निकला जिसमे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय जावेद हसन के पुत्र इकबाल जावेद और युवा समाजसेवी समर जावेद ने अपने समथकों के साथ जुलूस में शामिल हो कर सिख समुदाय के धर्म गुरुओं को अंगवस्त्र भेट कर उनका स्वागत किया और आशिर्वाद लिया।तो वही पर गुरु गोविंद सिंह के जुलूस में शामिल श्रद्धलुओं को स्टाल लगा कर काफी और मिष्ठान्न का वितरण किया। इस अवसर पर सपा ज़िलाअध्यक्ष ओंकार पटेल,इकबाल जावेद, ,समर जावेद,अदनान जावेद, बाबु जावेद, संजय मोदी,सैय्यद इंजीनियर, आरके गुप्ता,प्रदीप गोयल,माधवकश्यप शानू परवेज़, सददाम सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।