होम Russia-Ukraine War: यूक्रेन को फिर मिलेगा Trump का साथ, भेजेंगे रक्षात्मक हथियार

समाचारविदेश

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को फिर मिलेगा Trump का साथ, भेजेंगे रक्षात्मक हथियार

Russia-Ukraine:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार आपूर्ति के मसले पर यू-टर्न लेते हुए घोषणा की है कि अमेरिका अब यूक्रेन को फिर से रक्षात्मक हथियार भेजेगा। कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगाने का आदेश दिया था जिससे यूक्रेन की चिंता बढ़ गई थी।

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को फिर मिलेगा Trump का साथ, भेजेंगे रक्षात्मक हथियार

Russia-Ukraine War (वॉशिंगटन)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार आपूर्ति के मसले पर यू-टर्न लेते हुए घोषणा की है कि अमेरिका अब यूक्रेन को फिर से रक्षात्मक हथियार भेजेगा। कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगाने का आदेश दिया था, जिससे यूक्रेन की चिंता बढ़ गई थी। अब ट्रंप का यह नया बयान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के लिए बड़ी राहत की खबर माना जा रहा है।

"हम कुछ और हथियार भेजेंगे" – ट्रंप

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, "हम कुछ और हथियार भेजने जा रहे हैं। हमें यह करना होगा। उन्हें खुद को बचाने में सक्षम होना चाहिए। वे बहुत बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। हमें मुख्य रूप से रक्षात्मक हथियार भेजने होंगे।" इस दौरान उनके साथ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद थे।

पहले उठाया था आपूर्ति रोकने का कदम

गौरतलब है कि ट्रंप ने हाल ही में यूक्रेन को हथियार भेजने पर रोक लगाई थी, जिसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम, गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट, हेलफायर मिसाइलें, हावित्जर गोले समेत कई अहम हथियार शामिल थे। इस कदम पर न केवल यूक्रेन बल्कि अमेरिका के भीतर डेमोक्रेट्स के साथ-साथ रिपब्लिकन पार्टी के कुछ नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

यूक्रेनी सरकार ने चेतावनी दी थी कि इस तरह की आपूर्ति में रुकावट आने से रूस के हमलों को रोकने की उसकी क्षमता कमजोर हो जाएगी।

रक्षा विभाग ने भी की पुष्टि

ट्रंप के बयान के कुछ ही देर बाद अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति के निर्देश पर यूक्रेन को अतिरिक्त रक्षात्मक हथियार भेजे जाएंगे। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि कौन-कौन से हथियार दिए जाएंगे।

जेलेंस्की से हो चुकी है बातचीत

पिछले शुक्रवार को ट्रंप और जेलेंस्की के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। उस समय ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन को अपनी रक्षा के लिए पैट्रियट मिसाइलों की आवश्यकता है। हालांकि, सोमवार को उन्होंने इस बारे में कोई सीधा ज़िक्र नहीं किया।

ट्रंप के इस ताज़ा रुख से यूक्रेन को रूस के खिलाफ अपनी रक्षा रणनीति को मजबूती देने में मदद मिल सकती है। वहीं, अमेरिका की वैश्विक भूमिका और नाटो सहयोगियों के साथ संतुलन को बनाए रखने के लिहाज़ से भी यह फैसला अहम माना जा रहा है। अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में अमेरिका की यह मदद यूक्रेन की रक्षा रणनीति को किस हद तक प्रभावित करती है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top