बहराइच। जनपद न्यायाधीश मोहम्मद असलम ने पुलिस अधीक्षक सभाराज के साथ जिला कारागार, बहराइच का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश व एसपी ने महिला बैरक, बैरक नम्बर 4ए, 4बी, 3ए, 3बी, 3सी, 3डी, पाकशाला, चिकित्सालय, अल्प वयस्क बैरक इत्यादि का सघन निरीक्षण कर कारागार में साफ-सफाई आदि का जायज़ा लिया। साथ ही निरूद्ध बन्दियों से जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जिसपर बन्दियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा बन्दियों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर सीजेएम पीयूष सिद्धार्थ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बसन्त कुमार जाटव, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी जुबेर बेग, जेलर बीके शुक्ला, डिप्टी जेलर एसके त्रिपाठी व अखिलेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वीपी वर्मा, चिकित्सक डा. अनिल वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।