होम मेरे साथ अर्जुन की तुलना मत करो : सचिन तेंदुलकर

खेल-संसार

मेरे साथ अर्जुन की तुलना मत करो : सचिन तेंदुलकर

मेरे साथ अर्जुन की तुलना मत करो : सचिन तेंदुलकर

मेरे साथ अर्जुन की तुलना मत करो : सचिन तेंदुलकर

बैटिंग लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उनके बेटे अर्जुन को बिना उपनाम (तेंदुलकर) के बोझ के क्रिकेट कैरियर बनाना चाहिए। तेंदुलकर ने अपने बेटे का साथ खुद की तुलना पर अपनी राय रखी है और कहा है कि उसे तेंदुलकर न होके 'अर्जुन' ही होना चाहिए। किसी की किसी से तुलना नहीं होनी चाहिए। बुधवार को सचिन तेंदुलकर यूपी के नोएडा में जारी ऑटो एक्सपो में शामिल हुए।

दुनिया के इस महान बल्लेबाज ने 24 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में खेल के सभी फॉर्मेट में 34,357 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने रेकॉर्ड 100 शतक और 164 हाफ सेंचुरी भी अपने नाम कीं। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अर्जुन का फोकस खेल और उसके जुनून पर होना चाहिए। एक पिता के रूप में मैं यही चाहता हूं। सचिन ने कहा कि तुलनाएं तो होती रहेंगी, अगर वे करना चाहते हैं, तो वे करेंगे। लेकिन मैंने अपने पिता से यही सीखा है कि आप जो भी काम आप कर रहे हैं, उसी पर अपना फोकस रखें। सचिन ने कहा कि जिस तरह मेरे पिता ने मुझे फ्रीडम दी थी उसी तरह मैं अपने बेटे को फ्रीडम देता हूं। सचिन ने कहा कि, वो अपने जीवन में जो भी बनना चाहता है उसमें अपना बेस्ट करे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top