नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि वह अंतिम बार अपने कार्यालय कब गए थे। मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखे एक खत में आरोप लगाया, दिल्ली के लोगों को शायद यह नहीं पता होगा कि केजरीवाल पिछले साल मात्र दो बार अपने कार्यालय गए थे। उन्होंने लिखा, क्या केजरीवाल में हिम्मत है कि वह दिल्ली के लोगों को अपनी परफॉर्मेस रिपोर्ट दिखाएं?
मिश्रा ने केजरीवाल को देश का एकमात्र मुख्यमंत्री करार दिया, जिनके पास कोई विभाग नहीं है और वह मुश्किल से काम करते हैं। बर्खास्त मंत्री मिश्रा ने कहा, केजरीवाल ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो सबसे ज्यादा छुट्टी लेते हैं और अब वह ऐसे मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के सबसे ज्यादा मामले होंगे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।