
शुक्रवार दिनांक 11.01.2019 को पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच डा0 गोरव ग्रोवर व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) रवीन्द्र सिहं व क्षेत्राधिकारी महोदय शंकर प्रसाद* के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना खैरीघाट ओंमप्रकाश चौहान व अपराध निरीक्षक राजमणि शुक्ला के नेतृत्व में उ0नि0 जितेन्द्र कनौजिया उ0नि0 विनोद सिंह मय हमराह हे0का0 जयराम कुशवाहा व का0 मोइन नसीम के द्वारा श्रीमान JM महोदय के आदेश के अनुपालन में 4 नफर वारण्टी सम्बन्धित मु0अ0सँ0 1030/14 धारा 452/147/323/504/506IPC 1. अनन्तराम पुत्र पराग 2. राधेश्याम पुत्र पराग 3. सन्तोष पुत्र भुसौली 4. मुरारी पुत्र रामलाल थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।