होम बहराइच जिला अस्पताल में इलाज करवाने गए पति पत्नी ने लगाया डॉक्टर पर मार पीट का आरोप

उत्तर प्रदेश

बहराइच जिला अस्पताल में इलाज करवाने गए पति पत्नी ने लगाया डॉक्टर पर मार पीट का आरोप

जनपद बहराइच में जिला अस्पताल अपने कारनामो से आये दिन चर्चा का विषय बना रहता है जहाँ आने वाले मरीजों से आए दिन कहासुनी होता आसानी से देखा जा सकता है लेकिन अब धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर इंसानियत छोड़ हैवानियत करने पर उतर आए है

बहराइच। जनपद बहराइच में जिला अस्पताल अपने कारनामो से आये दिन चर्चा का विषय बना रहता है जहाँ आने वाले मरीजों से आए दिन कहासुनी होता आसानी से देखा जा सकता है लेकिन अब धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर इंसानियत छोड़ हैवानियत करने पर उतर आए है जिला अस्पताल के चाहे महिला अस्पताल के डॉक्टर हो या पुरुष अस्पताल के डॉक्टर हो , आये दिन मरीजो के साथ लापरवाही, अभद्रत व्यवहार मारपीट करना इनका इल्म बन गया है।

आपको बता दें कि ताजा मामला फ्रीगंज निवासी अजय कुमार तिवारी का है जो शनिवार को अपनी पत्नी को साथ लेकर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर अंसुमान से इलाज करवाने गए थे जहाँ काफी देर बीत जाने पर पीड़ित ने डॉक्टर से अपना इलाज करने को कहा वैसे ही डॉक्टर उग्र हो उठे और अपशब्दों का प्रयोग कर हाथापाई पर उतर आए, जिसमें दम्पति ने डॉक्टरों द्वारा मारे जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित मरीज़ का आरोप है कि काफी समय तक बैठाए रहने के बाद भी डॉक्टर ने रैबीज़ का इंजेक्शन नहीं लगाया और जब उसने जल्दी इंजेक्शन के लिए कहा तो डॉक्टर पति-पत्नि को भद्दी-भद्दी बात कहने लगे जब उसने इसका विरोध किया तो उसको और उसकी पत्नि को मारने लगे, दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डी के सिंह का कहना है कि मरीज़ और डॉक्टर से बहस की बात हमने सुनी तो हमने मरीज़ को इंजेक्शन लगवा दिया उसके बाद मरीज़ जाकर डॉक्टर की पिटाई करने लगा CMS सहित कई डॉक्टरों पर पीड़ित ने मारने का आरोप लगाया है इसके जवाब में CMS ने कहा यह सब गलत है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top