इंटरनेशनल फुटबॉल महासंघ(फीफा) ने गुरुवार को अपनी रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम 31 पोजिशन ऊपर उठकर 101वीं रैंकिंग पर पहुंच गई है। इससे पहले मार्च में भारत 132वें स्थान पर था।भारत में ही इस साल अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप होने जा रहा है। नई रैंकिंग के साथ ही भारतीय टीम अब एशिया में 11वें नंबर की टीम भी बन गई है। एशिया में फिलहाल ईरान बेस्ट रैंकिंग की टीम है जिसकी मौजूदा रैंकिंग 28 है।भारतीय टीम ने साल 1996 में फरवरी में अपनी अब तक की बेस्ट 94वीं रैंकिंग हासिल की थी। इससे पहले साल 1993 में भारत 99वें इसके बाद इसी साल अक्टूबर में 100वें स्थान पर पहुंचा था।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।