
मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की वापसी हुई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। साथ ही वह मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन मोड में आ गए हैं।
उन्होंने किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज को माफ करने की मंजूरी दे दी। इसके पहले चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने राज्य में दस दिनों के अंदर कर्जमाफी का वादा किया था।
हालांकि इसको लेकर पूरी तस्वीर धीरे-धीरे साफ होगी। आदेश के अनुसार राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में शासन द्वारा पात्रता अनुसार किसानों के 2 लाख की सीमा तक का 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल ऋण माफ किया गया है।
राज्य कृषि विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश राजौरा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय और कोऑपरेटिव बैंक से किसानों के 2 लाख तक के कर्ज को माफ करने का निर्णय लिया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।